हिंदू और मुस्लिमों को आपस में तोड़कर लूट की राजनीति की जा रही है बीजेपी और तृणमूल के द्वारा यहां ममता कर रही है वहां मोदी कर रहे हैं बेकार और गरीब लोगों के प्रति किसी का कोई नजर नहीं है आज ऐसा ही वक्तव्य दिया सीपीआईएम पोलितब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम हावड़ा की टिकिया पारा से पीएम बस्ती इलाके तक आज एक जुलूस का आयोजन किया गया था जिसका नेतृत्व मोहम्मद सलीम की अगुवाई में की गई इस जुलूस में कांग्रेस ने भी अपना सहयोग दिया उन्होंने बताया कि खेला हो रहा है सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राजीव कुमार को लेकर ममता बनर्जी धरना पर बैठी थी यह सभी देखे हैं ये सभी लोग जानते हैं आने वाले 28 फरवरी को ब्रिगेड समावेश के उद्देश्य यह रैली निकाली गई थी ताकि ब्रिगेड के समावेश को सफल किया जाए इसके साथ ही वह दिलवा के मीरपारा में एक जनसभा में भी अपना वक्तव्य रखेंगे
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal