सौरभ झा की रिपोर्ट
तृणमूल का जड़ काट देंगे, जड़ काटने से ऊपर के लोग कुछ नहीं कर पाएंगे राजीव बनर्जी
हावड़ा के डावसन रोड स्थित एक बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राज्य के पूर्व वन मंत्री और बीजेपी नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि 2021 विधानसभा चुनाव में उत्तर हावड़ा की सीट काफी महत्वपूर्ण है और इस सीट को पाने के लिए दमखम से हमें यहां पर हर एक कार्यकर्ता को डटा रहना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल का जड़ ही यहां काट देना होगा जड़ काट देने से ऊपर के लोग यूं ही खत्म हो जाएंगे ,चाहे जैसे भी हो उत्तर हावड़ा का यह सीट और इसके साथ ही साथ शहरी अंचल के पूरे 8 सीटों पर हम लोगों को जीत सुनिश्चित करनी है
Baat Hindustan Ki Online News Portal