हावड़ा. शुक्रवार दोपहर मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसुड़ी इलाके के वोट बागान लेन में विशाल महतो (25) की गोली मारकर हत्या करने की घटना में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम खुर्शीद अंसारी, अनारूल हक, नेहल अंसारी, शाहिद अंसारी, रोहित जायसवाल व विक्रम गुप्ता है. सोमवार सभी आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपनी गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुासर इन सभी आरोपियों को उत्तर हावड़ा के विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण ही विशाल की हत्या हुई थी. कुछ दिनों पहले विक्रम गुप्ता व विशाल महतो के बीच किसी बात पर बहस हुई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान विशाल ने विक्रम को थप्पड़ जड़ दिया था. यही से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हुई. गुस्से से तिलमिलाये विक्रम ने विशाल की हत्या की साजिश रची. पिछले शुक्रवार को दो बाइक से ये छह गोसाई घाट पहुंचे और वहां खड़े विशाल महतो के सीने में दो गोली मार दी. जख्मी हालत में विशाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में दुर्गा पूजा के पहले विशाल महतो के पिता की भी हत्या गोली मारकर हुई थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने निकाला जुलूस-
छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय लोगों ने एक जुलूस निकाला और मालीपांचघड़ा थाना पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. जुलूस घुसुड़ी के जय बीवी रोड से निकलकर पूरे घुसुड़ी इलाके का भ्रमण किया. लोगों ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. मालूम रहे कि रविवार शाम को ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मोमबत्ती जुलूस निकालकर पथावरोध किया था.