Breaking News

तृणमूल कांग्रेस की तुलना कौरवों के सेना के साथ की।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

सत्यजित दुबे की रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस की तुलना कौरवों के सेना के साथ की।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

 

सब हमारे साथ सबका साथ सबका विकास है जबकि दीदी के साथ घुसपैठियों का साथ भतीजे का विकास है।

 

 

हम सत्य के साथ हैं इसलिए जीत हमारी निश्चय है।


हमारा लक्ष्य बंगाल के इतिहास में पहली बार बीजेपी की सरकार बनाना है वह फ्रंट कांग्रेस कोई लक्ष्य नहीं है।

 

 

हावड़ा के शरत सदन में बीजेपी के द्वारा सांगठनिक बैठक कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,जब उनसे तृणमूल कांग्रेस को शिवसेना एनसीपी और आरजेडी के द्वारा समर्थन दिए जाने पर पूछा गया कि चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने बताया कि महाभारत के समय कौरवों की सेना के साथ बहुत सारे लोगों खड़े थे लेकिन जीत पांडवों की हुई थी।क्योंकि हम सत्य के साथ हैं सब का साथ सब का विकास के साथ हैं पर दीदी के साथ घुसपैठियों का साथ और भतीजे का विकास है इसलिए जीत बीजेपी की ही होगी।
जब उनसे पूछा गया कि बंगाल में आपका लक्ष्य क्या है तो उन्होंने कहा वामपंथी कांग्रेस यह हमारे लक्ष्य नहीं है हमारा लक्ष्य टीएमसी को हटाना और बंगाल के इतिहास में पहली बार बीजेपी की सरकार गठन करना यह मूल उद्देश्य हमारा है इसके लिए हमारे साथ साथ बीजेपी के कर्मी व लोग लड़ रहे हैं।जो चाहते हैं कि तृणमूल को हटाना है और बीजेपी को लाना है,

टॉलीवुड से कई सारे एक्टरों के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा की लहर है विरोधी विपक्षी दलों में भगदड़ मची हुई है यह लहर का ही नतीजा है कि लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं विरोधी सोच रहे हैं कि कहीं यह लहर उन्हें तूफान के साथ उड़ा न ले जाए।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *