आखिर मुख्यमंत्री को क्यों आया गुस्सा!
कहा-‘फालतू पीछू डाकबेन ना’
हावड़ा : कहा जाता है ना कि किसी शुभ काम के लिए जाने पर पीछे से ठोका नहीं जाता है। सायद इसी वजह से ममता बनर्जी को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में पत्रकारों को कह दिया ‘फालतू पीछू डाकबेन ना (बेकार में पीछे से मत बुलाओ)’। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर वोट से पहले राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। दरअसल मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डुमुरजोला हेलीपैड पहुंची। यहां से उन्हें नंदीग्राम के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना होना था। सूत्र के अनुसार मंगलवार को वह नंदीग्राम के लिए रवाना हुईं ताकि बुधवार को अच्छे मुहुर्त पर अपना नामांकन पत्र जमा कर सकें। वहीं मंगलवार दोपहर को जैसे ही मुख्यमंत्री अपनी कार से हेलीपैड मैदान में उतरी, पत्रकारों ने उन्हें दीदी दीदी पुकारा। बस इसी बात पर मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में कहा ‘फालतू पीछू डाकबेन ना (हिंदी-बेकार में पीछे से मत बुलाओ)’। इसके बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए नहीं रुकी और सीधे हेलीपैड मैदान के लिए रवाना हो गयीं।
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal