उत्तर हावड़ा की सेवा भावी संस्था अरिहंत मंडल द्वारा मुफ्त कोरोनावायरस टीकाकरण का दो दिवसीय शिविर श्री श्याम गार्डन, 12 हरदत्त राय चमडिया रोड में सम्पन्न हुआ जिसमें बिना जाति, धर्म, रंग के भेदभाव के, कुल 1100 लोगों का टीकाकरण हुआ। शिविर के प्रथम दिन का उद्घाटन एवं आर्थिक सहयोग सुश्री निर्मल जी – पुष्पा – जेसिका बिंदायका द्वारा एवं द्वितीय दिवस का आर्थिक सहयोग सुश्री नरेंद्र कुमार जी – किरण बाकलीवाल द्वारा प्राप्त हुआ।
शिविर में उतर हावड़ा के विधायक श्री गौतम चौधरी, गोलाबाडी पुलिस थाना के प्रभारी श्री बिश्वजीत बंदोपाध्याय, वार्ड 13 की पूर्व पार्षदा श्रीमती गीता राय, भाजपा नेता श्री उमेश राय ने भी उपस्थित होकर अरिहंत मंडल का संबल बढ़ाया। ज्ञात रहे कि विगत 31 वर्षों से अरिहंत मंडल इस क्षेत्र में पेथोलोजी, आक्सिजन सिलेंडर, एंबुलेंस आदि सेवाएं दे रही है। विगत वर्ष से मुफ्त भोजन वितरण, दवा वितरण, RT/PCR परीक्षण, आदि कोरोनावायरस महामारी से संबंधित अनेक सेवाएं अरिहंत मंडल अनवरत रूप से दे रही है। शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष दीलिप पाटनी, सचिव मनोज सरावगी, मेडिकल अध्यक्ष संजय बड़जात्या, उपाध्यक्ष संजय बड़जात्या(ममलू), कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, जीतेन्द्र छाबड़ा, अमित जैन, प्रमोद जैन, राजेश बगड़ा, अमित जैन सिंघई, मनोज पाटनी(फोर यू), शशी चूड़ीवाल, कमल बड़जात्या, अनिल बज, मनोज बड़जात्या, नवीन बगड़ा, अभिषेक सेठी, हेमंत गंगवाल एवं पदम पाटनी आदि की सक्रिय भूमिका रही। यह जानकारी संस्था के पूर्व महामंत्री सुरेंद्र जैन ने दी।