उमेश तिवारी
हावड़ा ः पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद जारी हिंसा के विरोध में बुधवार को हावड़ा जिला भाजपा की ओर से भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी आवक्ष प्रतिमा के अनावरण के साथ जिला कार्यालय के सामने ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। भाजपा प्रदेश नेता उमेश राय ने बताया कि चुनाव बाद जिला कार्यालय के सामने डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा को विरोधी पक्ष ने तोड़ कर फेंक दिया था इसलिए उनके बलिदान दिवस पर पंचाननतला के जिला कार्यालय में नई प्रतिमा का अनावरण हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, प्रदेश सचिव विवेक सोनकर प्रदेश नेता, हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल हाथी, देवांजल चटर्जी के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन चढ़ाया। इसके साथ ही भारत के केशरी डॉ. मुखर्जी के आदर्श अन्याय के विरुद्ध प्रतिवाद करो -प्रतिरोध करो और परिवर्तन नहीं आए तो प्रतिशोध के लिए तैयार रहो को याद करते हुए जिला कार्यालय के सामने राज्य में चुनाव बाद बढ़ती हिंसा के खिलाफ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठ कर अपना विरोध जताया।