हावड़ा : हावड़ा शहर और ग्रामीण इलाकों में कई जगह कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस कारण जिला प्रशासन ने उन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जहाँ कोविड -19 का ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है। एहतियात के तौर पर दुकानों और बाजारों को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने माइक के द्वारा प्रचार भी करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार रविवार, सोमवार और मंगलवार को डोमजुर और माकड़दह बाजार, घुसूड़ी के नस्करपाड़ा बाजार और नस्करपाड़ा बाजार इलाका, संकराइल का चांपातला बाजार, राजगंज बाजार और आंदुल बाजार क्षेत्रों के दवा दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें और बाजार बंद रहेंगे।
वहीं उत्तर हावड़ा के हारोगंज बाजार को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में माइकिंग भी की है।
श्री रामधंग रोड बाजार को भी सोमवार से बुधवार तक बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है।
डोमजुर प्रखंड के बीडीओ दीपांकर दास ने बताया कि इस प्रखंड में अब 18 ग्राम पंचायत हो गई है। कुछ दिन पहले कोविड -19 के पांच सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस थे।अब यह संख्या तैंतालीस है।
हालांकि पहले की तुलना में कोविड मरीजों की संख्या कम है, लेकिन वे इसे शून्य पर लाना चाहते हैं।
….