
उमेश तिवारी
हावड़ा : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच शनिवार को हावड़ा में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर धरना -प्रदर्शन किया। हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से सहकारिता मंत्री अरुप राय के नेतृत्व में मन्दिरतला में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पेट्रोल -डीज़ल और रसोई गैस के कीमतों में उछाल आ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति भयावह है। ईंधन के दामों में वृद्धि के कारण अन्य सामानों के दामों में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है।

दूसरी ओर कैरी रोड में भी तृणमूल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां दक्षिण हावड़ा की विधायक नंदिता चौधरी के धरना प्रदर्शन किया गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूंका।
Baat Hindustan Ki Online News Portal