हावड़ा : कॉलेज फीस में वृद्धि के विरोध में विजयकृष्ण गर्ल्स कॉलेज के छात्राओं के एक समूह ने प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गेट के सामने धरना दिया। छात्राओं ने कहा कि जब फोन-इंटरनेट-पेपर-पेन सब उनके अपने हैं, तब परीक्षा या कॉलेज की फीस देने का कोई कारण नहीं है। छात्राओं ने सड़क नाकाबंदी कर दिया। विरोध के कारण सड़क पर जाम लग गया। कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा शुजा चक्रवर्ती ने कहा कि कॉलेज की ओर से बताया गया है कि प्रवेश के लिए एक हजार रुपये चार्ज किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 1200 रुपये लिए जाएंगे। लेकिन अब अचानक कॉलेज प्रशासन दस हजार रुपये मांग रहा है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक ओर जहां शिक्षा विभाग अतिरिक्त फीस कम करने का निर्देश दे रहा है, वहीं कॉलेज फीस बढ़ा रहा है। इसके विरोध में छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने विरोध किया। उनका दावा है कि कैंपस में व्यवसाय चल रहा है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। प्रदर्शकारी छात्राओं ने चेतावनी दिया कि कैंपस में चल रहा कारोबार बंद नहीं हुआ तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई उनसे बात करने नहीं आया।
Check Also
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal