हावड़ा पहुंचे कई परीक्षार्थी
हावड़ा : देशभर में कोविड की स्थिति में पहला ऑफलाइन परीक्षा हुई। सरकार के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती इसे ठीक से करना है। इसी क्रम में शनिवार सुबह हावड़ा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बाहर विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों की भीड़ देखी गई। हालांकि अधिकांश परीक्षार्थी शुक्रवार को ही राज्य के लिए रवाना हो गये थे।
 इसके बावजूद कोविड स्थिति में परीक्षार्थियों को समय पर सुबह परीक्षा केंद्र आने, ठहरने या खाने के लिए परेशानी उठानी पड़ी हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर परीक्षार्थी को माक्स, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे थे। इन विषम परिस्थितियों के बावजूद परीक्षार्थी परीक्षा देने में सक्षम होने से खुश हैं। 
कई परीक्षार्थियों ने बताया कि आज परीक्षा होने के कारण हम लोग कल ही यहां पहुंच गए थे ताकि अगर किसी तरह का कोई असुविधा हो तो 1 दिन का समय हाथ में रह सके ताकि उस समस्या को दूर कर परीक्षा स्थल तक समय पर पहुंच सके करो ना संग रमन का ख्याल रखते हुए अपने साथ मास्क सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हम लोग यहां परीक्षा देने आए हैं। 
वही हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से हावड़ा स्टेशन के नजदीक सहायता केंद्र लगाई गई थी जहां छात्रों को किसी तरह का कोई असुविधा ना हो वह उनके समस्याओं को त्वरित समाधान करते हुए परीक्षा स्थल तक कैसे पहुंचेंगे यह बताने के लिए अधिकारी मौजूद दिखे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal