बेहिसाबी नकद के साथ आरपीएफ ने यात्री को दबोचा
– 25 लाख रुपये बरामद, हावड़ा से जा रहा था वाराणसी

हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के गेट नंबर दो व तीन के पास से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ पोस्ट/ हावड़ा नार्थ) ने एक यात्री के पास से 25 लाख रुपये बरामद किये हैं. यात्री का नाम राजेंद्र शर्मा ( 54) है. वह वाराणसी के सिगरा के रहने वाले हैं.

नकद से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने के बाद आरपीएफ ने आरोपी यात्री को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. उक्त विभाग उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार, एएसआइ सुमंत सरकार की नजर राजेंद्र शर्मा पर पड़ी. शक के आधार पर उनकी बैग की तलाशी ली गयी. बैग के अंदर से 25 लाख रुपये बरामद किये गये.

इसकी सूचना पोस्ट कमांडर एमडी भूटिया को दी गयी. यात्री को हिरासत में लिया. पूछताछ शुरू हुई. नकदी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण खबर आयकर विभाग को दी गयी.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह वाराणसी से कोलकाता गहने खरीदने आया था. बहरहाल, आयकर विभाग उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Baat Hindustan Ki Online News Portal