Breaking News

दामोदर नदी में स्नान करने गए 11 युवक लापता।

हावड़ा से सौरभ झा की रिपोर्ट

हावड़ा दासनगर के रहने वाले 11 युवकों का एक दल उदयनारायनपुर के खिला नयाचकमे काली पुजा देखने गये थे।आज दोपहर 1बजे दामोदर नदी में स्नान करने सभी उतरे और सब के सब बह गये,11युवको के एक साथ बह जाने की खबर पुरे इलाके में जंगल के आग की तरह फ़ैल गई, घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, खबर मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आई और आनन फानन में बचाव दल हरकत में आई और 7 युवकों को वहां से अभी तक बचा लिया गया है ऐसी जानकारी मिली है,वही चार युवकों के लापता होने की सूचना है ।
लापता युवकों की तलाश की जा रही है ,घटनास्थल पर विधायक समीर पाजा उपस्थित हुए हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं, प्रशासन की ओर से गोताखोर को उतारकर लापता चारों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।एक साथ 4 युवकों के अभी तक जानकारी नहीं मिलने इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। वही दास नगर इलाके में भी घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले व्याकुल दिखे।

 

About editor

Check Also

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO  की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *