हावड़ा – सलकिया के बीवी बागान में स्थित तारा क्लब में 29 मार्च दिन मंगलवार को महिला विकास मंच पश्चिम बंगाल टीम के द्वारा माता की चौकी का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया, सुबह में माता रानी की पूजा अर्चना एवं ज्योत प्रज्वलित पर माता रानी का आह्वान किया गया, दोपहर 3:00 बजे से भजन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें भजन गायिका ज्योति खेमका ,चंदन जायसवाल, ज्योति शर्मा, सुजॉय मुखर्जी के अलावा अन्य प्रतिष्ठित भजन गायकार शामिल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, महिला प्रतिनिधि के रूप में रंजीता दत्ता खान जो कि काफी संस्थाओं से जुड़ी है एवं समाजसेविका है ,उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही, मोहम्मद इस्तीफाक आलम ने महिला विकास मंच की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता को एवं उनके पति देव सुनील गुप्ता को उनके निस्वार्थ भाव से कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा था, वहां के स्थानीय निवासी का कहना था, कि इस तरह का कार्यक्रम वहां कभी नहीं हुआ था, महिला विकास मंच की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता का कहना है कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को जागरुक करना है ताकि महिलाएं अपने अधिकार को समझ सके, अपने इस मंच के द्वारा अपनी समस्याएं को हमारे तक पहुंचा कर उसका समाधान निकाल सके, महिला विकास मंच की उपाध्यक्ष श्रीमती रिंकू गुप्ता, महासचिव रानी साव, सचिव दीप्ति बेदी, सचिव लक्ष्मी साव, सलकिया टीम से इंदु जैसवाल, संगीता पांडे, कल्पना कैरेट, सुनैना गुप्ता, मोना गुप्ता कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही, इस कार्यक्रम में सियालदह से संतोष गुप्ता एवं शशि गुप्ता, हावड़ा शिवपुर से पधारी रीता गुप्ता एवं किरण गुप्ता, कृति गुप्ता,अध्ययन गुप्ता, एवं असम से पधारे छत्रपति गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …