हुगली . ममता बैनर्जी के योगदान से श्रीरामपुर कोर्ट बिल्डिंग में स्थित डेनिश गवर्नमेंट हाउस को जीर्णोद्धार करने के बाद शुक्रवार की शाम म्यूजियम के तौर पर उद्घाटन कर दिया गया. इतिहास व उनके विरासत को लेकर यह संग्रहशाला का निर्माण किया गया है. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के मंत्री इंद्रनिल सेन ने कहा कि 1771 में डेनिश की सरकार ने इसे अपने रहने के लिए डेनिश गवर्नमेंट हाउस के तौर पर निर्माण किया था. लेकिन बिल्डिंग की हालत जर्जर हो गई थी. बंगला मे 2011 मे सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्री ममता बनर्जी ने जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया. आज यह संग्रहालय बन चुका है. श्रीरामपुर का इतिहास इस संग्रहालय जरिए जाना जा सकता है. डेनमार्क के नेशनल म्यूजियम एवं कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के सहयोग से संग्रहालय का काम पूरा किया गया.इसके लिए मंत्री ने आभार व्यक्त किया. संस्कृति व पर्यटन एक-दूसरे के पर्याय हैं. देश में हेरीटेज और कल्चरल टूर का परिचालन बढ़ा है. इस अवसर पर उपास्थि डेनमार्क के भारतीय दूतावास एच. ई फ्रेड्रि स्वने ने कहा यह संग्रहालय के जीणोद्धार के बाद खोले जाने से डेनमार्क और भारत के बीच मधुरता को दर्शाता है और भारत के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. आज का कार्यक्रम अच्छी दोस्ती का परिचय दिया. डेनमार्क हरियाली मे सबसे आगे और चैंपियन ऑफ पीस है.इस समारोह मे जिला शासक डॉ पी दीपा प्रिया, राज्य के हेरिटेज कमीशन के चेयरपर्सन शुभा प्रसन्ना, विधायक डॉक्टर सुदीप्त राय, चंदन नगर के पुलिस कमिश्नर अर्णब घोष, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, श्रीरामपुर के इस प्रोजेक्ट के हेड डॉक्टर बेनेट उल्फ, आर्किटेक्ट गोपा सेन, सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव शांतनु बसु सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. आज इस पुराने हेरिटेज बिल्डिंग को जीणोद्धार के बाद खोल दिया गया।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal