रामनवमी के शुभ अवसर पर शिवपुर थाना अंतर्गत शालीमार कोयला डिपो इलाके में 24 घंटा व्यापी रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया शुक्रवार से शुरू होकर आज शनिवार के दिन पूर्णाहुति व हवन पूजा के साथ विधिवत पूजा संपन्न हुई लोगों के मंगल कामना व विश्व कल्याण हेतु रामनवमी के उपलक्ष मैं इस पावन शुभ अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में 24 घंटा व्यापी रामचरितमानस का पाठ विधिवत किया गया उपस्थित थे इलाका के विशिष्ट जन व गणमान्य व्यक्ति।

Baat Hindustan Ki Online News Portal