हावड़ा के डोमजुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर, निब्रा ट्रैफिक कार्यालय के नजदीक एक फर्नीचर के शो रुम का उद्घाटन करने पहुंची बंगला फिल्म अभिनेत्री व सांसद नुसरत जहां, उन्होंने ने बताया कि एक ही छप के नीचे कई सारे ब्रांड के फर्नीचर इटालियन अमेरिकन जर्मन इंडियन व अन्य यहां उपलब्ध है।

हावड़ा शहर के लोगों के लिए यह खास सुविधाजनक होगा यहां पर आ कर बाजार करना। उन्होंने इस अवसर पर किसी भी तरह के राजनीतिक प्रश्नों के उत्तर देने से अपने आप को बचाते हुए कार्यक्रम को संपन्न कर आगे चले गए, वही इस शोरूम के अधिकारियों का कहना है कि पूरे भारतवर्ष में 114 वा स्टोर का शुक्रवार विधिवत सांसद नुसरत जहां के हाथों फीता काटकर व दीपक जलाकर उद्घाटन किया गया, साथी उपस्थित थे डोमजूर के विधायक वह हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के सदर सभापति कल्याण घोष व अन्य गणमान्य व्यक्ति।
Baat Hindustan Ki Online News Portal