नई दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ने लगी है. दरअसल महंगे ईंधन ने लोगों के धर का बजट बिगाड़ रखा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दिये जाने वाले सब्सिडी के चलते भी मांग बढ़ी है. 2021-22 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स 5.6 गुना बढ़ी है. 2020-21 में कुल 41,046 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री हुई थी जो 2021-22 में बढ़कर 2.3 लाख हो गई।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद लोगों का रुझान सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे में लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जाहिर है भले ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत ज्यादा हो, लेकिन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने की तरफ रूख करने लगे हैं.