आसनसोल :आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के केडी सीम इलाके में परित्यक्त पत्थर खदाने से दोनों युवाओं के शव देर बरामद किये गये। कोलकाता से आई एनडीआरएफ की टीम ने खदान के अंदर से दोनों शव निकाले।
गौरतलब है कि आसनसोल उत्तर थानांतर्गत केडी सीम कोलियरी के निकट परित्यक्त पत्थर खदान में गुरुवार को नहाने के दौरान दो युवक डूब गये थे।

खदान में डूबने वालों में एक आसनसोल के बुधा का मोहम्मद फरहान ( 16) और इस्लामपुर का टोटो चालक बरकतुल्लाह अंसारी( 19) था।वह दोनों अपने पांच और दोस्तों के साथ खदान में नहाने के लिए आये थे। उसी दौरान वह लोग डूबने लगे। वहीं आज तलाशी अभियान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने आन्दोलन किया था। आसनसोल में जीटी रोड जाम किया था। जिसके कुछ देर बाद ही एनडीआरएफ टीम आई और शव को निकाला।
Baat Hindustan Ki Online News Portal