राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए तालों (लाक) की तस्करी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बीएसएफ के कोलकाता सेक्टर अंतर्गत 112वीं वाहिनी की सीमा चौकी अमुदिया इलाके की है, जहां जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दैनिक ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध साइकिल सवार को पकड़ा।उसके पास से 26 ताले बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि तस्कर सभी तालों को सीमा पार कराकर तस्करी के उद्देश्य से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था। पकड़े गये तस्कर की पहचान माणिक मंडल (49) के रूप में हुई है। वह उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत ग्राम – तराली (दक्षिण पारा) का रहने वाला है।पूछताछ के दौरान पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से नियमित तौर पर तस्कर वाहक का कार्य कर रहा है। उसने दावा किया कि उसे ये सभी लाक/ताले अमुदिया बाजार के नजदीक कार्तिक मंडल नाम के शख्स ने दिए थे। जिसे बीएसएफ ड्यूटी लाइन क्रास करने के बाद तराली गांव में वापस कार्तिक मंडल को ही देना था। इस कार्य के लिए उसे 200 रुपया मिलना था। कार्तिक फिर इस ताले की बांग्लादेश में तस्करी कर देता। बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त तालों को कस्टम कार्यालय तेंतुलिया को सौंप दिया है।
इधर, इस सफलता पर नारायण चन्द, कमांडिंग आफिसर, 112वीं वाहिनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा की उनके जवानों की नजरों से कुछ नहीं छिप सकता।