हावड़ा से सौरभ झा की रिपोर्ट

हावड़ा : मंगलवार सुबह ऑपरेशन सर्तक के तहत आरपीएफ की क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्शन स्कवाइड (सीपीडीएस) की टीम ने हावड़ा स्टेशन से 50 लाख के बेशकीमती सोने व चांदी के गहनों के साथ एक यात्री को दबोच लिया. आरोपी का नाम प्रदीप कुमार महतो है. वह पुरूलिया के झालदा का रहने वाला है. मंगलवार सुबह वह झारखंड के मुरी (रांची के समीप) से हावड़ा पहुंचा था. सुबह सात बजे स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स परिसर में आरपीएफ की टीम सब इंस्पेक्टर राजीव नयन के नेतृत्व में गश्त लगा रही थी. इसी दौरान आरपीएफ अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी. शक के आधार पर उसके सामान की तलाशी ली गयी. बैग में 814.77 ग्राम सोना और दो किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे. गहनों से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने पर सीपीडीएस ने उसे हिरासत में ले लिया. खबर कस्टम विभाग को दी गयी. कस्टम विभाग के अध्यक्ष बीके सिंह हावड़ा स्टेशन पहुंचे. आरपीएफ ने यात्री और जब्त किये गये गहनों को संबंधित विभाग के हवाले कर दिया. पूछताछ में उसने बताया है कि वह मुरी के रहने वाले मुकेश दुबे की कंपनी में कार्यरत है और ये गहनें उन्हीं के कहने पर कोलकाता के बड़ाबाजार में डिलिवरी करने यहां पहुंचा था. कस्टम विभाग उससे पूछताछ कर रही है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal