हुगली जिले के विभिन्न अंचलों में तेज हवाएं चल रही है. तकरीबान 2 महीने से लोग भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग को झेल रहे थे. गर्मी की वजह से जिले के विभिन्न हिस्सों मे पानी का संकट पैदा हुआ था.आज शाम तेज हवाओं ने मौसम का रुक मोड़ दिया और आम लोग ने राहत की सांस ली. हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. हवाओं के साथ आसमान में बिजली कड़क रही है. लोग घर से बहार निकल कर मौसम का आनन्द ले रहे हैं। कही पानी की आस लगाए बैठे हैं तो कहीं पर पानी बरस रहा है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal