Breaking News

अब महिलाओं और युवतियों को छेड़ने वाले कि खैर नहीं चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट ने इनकी सुरक्षा के लिए लेडी विनर्स विंग का गठन किया

 

हुगली– चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय से सीपी अर्णब घोष ने हरी झंडी दिखाकर लेडी विनर्स स्क्वाड टीम को रवाना किया .इन महिला पुलिस कर्मियो पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. सीपी अर्णब घोष ने बताया राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह लेडी विनर्स विंग गठन किया गया है.आज 10 स्कूटी पर 20 महिला पुलिस कर्मी को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. सीपी ने कहा जिस समय महिलाओं की भीड़ अधिक होती है, यह विंग अपना काम करेंगी. बस या ऑटो स्टैंड, ओमेंस कॉलेज, गर्ल्स स्कूल, शॉपिंग मॉल बाजार इसके अलावा अन्य स्थलों पर यह स्क्वायड पुलिस की विषेश ड्रेस में तैनात रहेंगी और शिकायत मिलने पर तत्काल करवाई करेंगी. इस विंग की कमान चुचुड़ा डीसी और श्रीरामपुर डीसी के हाथों में होंगी.5 स्कूटी पर 10 महिला पुलिस कर्मी चुचुड़ा डीसी और अन्य 5स्कूटी और 10 महिला पुलिस कर्मी श्रीरामपुर डीसी के निर्देशों पर काम करेंगी .इनके पास मोबाइल और लाठी भी रहेगी. यह विंग कंट्रोल रुम से जुड़ी रहेंगी और किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल इन्हें बताया जाएगा.9073390040 इस नंबर पर महिलाएं कॉल कर , एसएमएस या व्हाट्सएप पर मैसेज कर अपनी समस्या की जानकारी दे सकती है. सुचना मिलते ही विनर्स विंग घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. पुलिस अपनी रूटीन के मुताबिक जैसे काम कर रही थी वह जारी रहेगी.।इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

About editor

Check Also

नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।

HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *