हावड़ा – चिकित्सा में कमी के कारण डोमजूर थाना अंतर्गत एक नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ की, घटना की जानकारी मिलने पर डोमजुर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच परिस्थिति को नियंत्रण में किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमजुर के भंडारदह गांव के रहने वाले अब्बासउद्दीन लश्कर नाम के 40 वर्षीय एक मरीज के मुख से रक्त निकल रहा था, उस अवस्था में उसे शनिवार दोपहर के समय नर्सिंग होम में लाया गया लेकिन देर रात तक किसी भी तरह की कोई चिकित्सा नहीं की गई ऐसा परिवार वालों का आरोप है। इसके बाद अस्पताल के लोगों ने मरीज को अन्य अस्पताल में ले जाने की सलाह दे डाली, इसी पर मरीज के परिजन गुस्सा गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी, बाद में डोमजुर थाना की पुलिस मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर परिस्थिति को नियंत्रण में लाए और देर रात मरीज को दूसरे अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया।
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal