हावड़ा – पिछले रविवार हावड़ा थाना अंतर्गत बेलिलियस लेने इलाके में एक घर से रख रंजीत अवस्था में बबलू सिंह नामक राजमिस्त्री का शव बरामद किया गया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके वारदात पर पहुंची हावड़ा थाना पुलिस के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बबलू सिंह झारखंड का रहने वाला था वह अपने साथी राजू रव्वानी के साथ हावड़ा में रहकर रोज दिन मजदूरी का काम किया करता था
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद राजू सिंह बंगाल से फरार होने की फिराक में था और वह आसनसोल तक पहुंच गया था हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने जाल बिछाया और राजू  रव्वानी को पुनः हावड़ा वापस बुलाया हावड़ा आने पर हावड़ा थाना पुलिस अधिकारियों ने राजू को गिरफ्तार कर पूछताछ की पूछताछ में राजू ने बताया और अपना जुर्म कबूल किया उसने बताया कि बबलू के साथ वह काम करता था और उसे इसके बदले ₹600 रोजाना मिलते थे ₹400 बबलू ने दिए थे ₹200 बबलू नहीं दे रहा था जिसको लेकर वह का गुस्सा हो गया और रात में बबलू का कत्ल कर वहां से फरार हो गया इस घटना में हावड़ा सिटी पुलिस के हावड़ा थाना अधिकारी गिरफ्तार कर शुक्रवार को हावड़ा जिला अदालत में पेश किए हैं जहां 7 दिनों के लिए पुलिस हिफाजत मैंने जाने का आवेदन किया गया है ताकि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल है किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है इसकी जानकारी हासिल की जा सके।
Baat Hindustan Ki Online News Portal