Breaking News

मिथिलांचल के दरभंगा एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर के साहिल इसी कछवा जगदीश के कोने कोने में पहुंचाया जा रहा है।

दरभंगा एयरपोर्ट का नाम फिर एक बार सुर्खियों में है मैथिलि में अनाउंसमेंट के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को कार्गो विमान सेवा भी बहाल हो गई है। इसी कड़ी में जहां पहले दिन लीची की पहली खेप कार्गो विमान से बाहर भेजी गई। दरभंगा एयरपोर्ट से लीची ही नहीं बल्कि स्थानीय उत्पाद जिसमें मिथिला का पान-मखाना, मछली समेत अन्य उत्पादों से जुड़े व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।शुक्रवार यानी 20 मई को कार्गो कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन दरभंगा एयरपोर्ट पर होने के साथ ही लीची की पहली खेप महानगरों के लिए रवाना की गई। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब देश के कोने-कोने के लोग भी चख सकेंगे। इसके लिए हवाई मार्ग से लीची को महानगरों तक भेजे जाने की प्रकिया शुरू हो गई हैं। हवाई जहाज से लीची को महानगरों भेजने से किसान और व्यापारियों को काफी हद तक फायदा मिलेगी। वहीं दूसरी ओर हवाई मार्ग से लीची एक दिन में बाहर पहुंचेगी, जिससे लीची की खराब होने का डर भी नहीं रहेगा।दरभंगा एयरपोर्ट पर कार्गो विमान से लीची भेजने की सभी प्रकिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट पर शेड बनाया गया है, जहां से कार्गो में लीची कुछ बुकिंग होगी। हवाई रूट से लीची को बाहर भेजे जाने से मांग तो बढ़ेगी ही साथ ही बड़ा बाजार मिलने पर लीची उत्पादकों की आमदनी में इजाफा होगा। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 6 टन लीची बाहर भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। लीची को ताजी रखने के लिए सभी कार्गो में एयरकंडीशनर लगे हुए हैं। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर लीची की चेकिंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई हैं।

About editor

Check Also

पश्चिम बंगाल की प्रगति और बंगाल के मनिषियों के देशप्रेम को नहीं हटा सकते-फिरहाद हकीम

KOLKATA WEST BENGAL   असम में बजरंग दल द्वारा क्रिसमस से जुड़े सामान फेंके जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *