हावड़ा से सौरभ झा की रिपोर्ट

हावड़ा – शनिवार सुबह बेलूर बाजार स्थित काली मंदिर में पूजा करने आई एक महिला अचानक जल गई , सुबह-सुबह मंदिर में आग लगने की घटना जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई लोगों का भीड़ मंदिर की ओर चल पड़ा घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया, वही घायल महिला को तुरंत बेलूर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां वह चिकित्सा अधीन है ,डॉक्टर सूत्रों की माने तो प्रायः 20% महिला जली हुई है जिसका इलाज किया जा रहा है, आग कैसे लगी यह अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है, प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि पूजा करने के दौरान शायद धूप व दीप जलाने के क्रम में किसी कारण से आग लगी हो पूरे मामले की जांच की जा रही है, वहीं इस विषय में मंदिर प्रशासन कमेटी कुछ भी कहने से बच रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal