कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया। इस क्रम में बीएसएफ के जलपाईगुड़ी सेक्टर मुख्यालय अंतर्गत 40वीं वाहिनी की ओर से भी शिक्षकों के सम्मान में अपनी जिम्मेदारी के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी सीमा चौकियों (बीओपी) के नजदीकी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कमांडेंट बीके कसाना के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य कार्यक्रम ब्रह्मेतर कुचलीबाड़ी स्थित सुरेंद्रनाथ माध्यमिक शिक्षा केंद्र में आयोजित हुआ जिसमें हथियारों की प्रदर्शनी के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व बीएसएफ बैंड प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट बीके कसाना, सेकेंड इन कमांड बिभूति भूषण कुमार, डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार समेत अन्य वरिष्ठ व अधीनस्थ अधिकारी व सभी रैंक के कर्मी उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम में इलाके के दो और स्कूलों- सीएसपी विद्यालय, 109 ब्रह्मेतर कुचलीबाड़ी और झलकारी जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कमांडेंट व अन्य अधिकारियों ने छह शिक्षकों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों एवं कई सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कुल मिलाकर 550 से अधिक स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से बचने एवं बीएसएफ व अन्य केंद्रीय बलों में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसे बच्चों ने मनमोहक अंदाज में पेश किया। सभी ने बीएसएफ की इस पहल की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम को लेकर खासकर सकूली बच्चे काफी उत्साहित व जिज्ञासु दिखे। बच्चों से लेकर अभिभावकों, शिक्षकों व ग्रामीणों सभी ने इस आयोजन की सराहना की और बीएसएफ से भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने बताया गया कि इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय पुलिस बल एवं आम्र्ड फोर्सेस में शामिल होने के लिए प्रेरित करना एवं इनमें शामिल होने की भर्ती प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध कराना था।
Check Also
नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।
HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal