कोलकाता : अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। इसको ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया। इस क्रम में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से शिक्षकों के सम्मान में कोलकाता से लेकर अपनी जिम्मेदारी के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी सीमा चौकियों (बीओपी) के नजदीकी स्कूलों में हथियारों की प्रदर्शनी से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इसके मद्देनजर बीएसएफ ने कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या 2, हरियाणा विद्या मंदिर, साल्ट लेक और लेडी क्वीन आफ द मिशन स्कूल, साल्टलेक में शुक्रवार को हथियारों की प्रदर्शनी लगाई। साथ ही बीएसएफ बैंड व रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) डा अतुल कुमार फुलझेले, आइपीएस ने सुबह इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीएसएफ की ओर से बयान में बताया गया कि बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने बीएसएफ बैंड एवं हथियारों की प्रदर्शनी को देखा। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न बटालियनों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बंगाल के पांच सीमावर्ती जिलों के 146 स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फुटबाल एवं वालीबाल मैच, बीएसएफ बैंड, हथियारों की प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्कूलों में किया गया। बयान के अनुसार, इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय पुलिस बल एवं आम्र्ड फोर्सेस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के साथ इनमें शामिल होने की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराना है। वहीं, बच्चों से लेकर अभिभावकों व शिक्षकों ने इस आयोजन की सराहना की और बीएसएफ से अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत हो तथा देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के बारे में भी लोगों को जानकारी हो। कार्यक्रम में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जवानों ने भी हिस्सा लिया।