- कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 112वीं वाहिनी के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए 20.430 किलोग्राम चांदी के आभूषणों और दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि सीमा चौकी हाकिमपुर इलाके से गुरुवार शाम तस्कर को उस समय पकड़ा गया, जब चांदी की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ के अनुसार, जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने प्राप्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए एक संदिग्ध पुरुष और एक महिला को सीमा पार स्थित सोनाई नदी के किनारे देखा जिनके हाथों में दो नायलान के थैले थे। जवानों को अपनी ओर आता देख दोनों तस्कर थैले छोड़कर हाकिमपुर गांव की तरफ भाग निकले। हालांकि जवानों ने पीछा करके पुरुष तस्कर को पकड़ लिया, लेकिन महिला गहन झाडिय़ों व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रही। जवानों ने जब थैलों को खोला तो उनमें भूरी टेप से लिपटे हुए 20 पैकेट मिले जिनके अंदर से चांदी के आभूषण और कुछ दवाइयां बरामद हुई। जिन्हें वह तस्करी के उद्देश्य से भारत से बांग्लादेश ले जा रहे थे। पकड़े गये तस्कर का नाम सयम अली है। वह उत्तर 24 परगना का ही रहने वाला है। बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त चांदी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय तेंतुलिया को सौंप दिया है। इधर, इस सफलता पर 112वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडिंग आफिसर चंद्र शेखर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते तस्करी जैसे कामों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का अनुभव हो रहा है और उनमें से कुछ पकड़े जा रहे है, जिन्हें कानून के मुताबिक सजाएं भी हो रही है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …