कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया। इस क्रम में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 153वीं वाहिनी की ओर से भी शिक्षकों के सम्मान में उत्तर 24 परगना जिले में अपनी जिम्मेदारी के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी सीमा चौकियों (बीओपी) के नजदीकी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कमांडेंट जवाहर सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने प्राचार्य और शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य कार्यक्रम बटालियन मुख्यालय के पास हरिणघाटा हाई स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें हथियारों की प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व बीएसएफ बैंड प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट नेगी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जवान भी मौजूद थे। इस अवसर पर कमांडेंट ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों एवं कई सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए संक्षिप्त वीडियो प्रदर्शित करने के साथ भर्ती की प्रक्रिया के बारे में पर्चे का वितरण भी किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच मिठाईयां भी वितरित की गई।कमांडेंट नेगी ने बताया कि इसी तरह का कार्यक्रम बीओपी कैजुरी स्थित प्राइमरी स्कूल, बीओपी दोबिला के प्राइमरी स्कूल व गोबरधा समेत अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया गया और हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शिरकत की और हथियारों की प्रदर्शनी को उत्साहपूर्वक देखा। आयोजन के बाद बीएसएफ को लेकर बच्चे काफी उत्साहित व जिज्ञासु दिखे। बच्चों से लेकर अभिभावकों व शिक्षकों ने इस आयोजन की सराहना की और बीएसएफ से भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने का अनुरोध किया। इस दौरान बच्चों ने बीएसएफ अधिकारियों व जवानों के साथ सेल्फी लेने के साथ उनके आटोग्राफ भी लिए। एक बयान में बताया गया कि इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय पुलिस बल एवं आम्र्ड फोर्सेस में शामिल होने के लिए प्रेरित करना एवं इनमें शामिल होने की भर्ती प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध कराना था।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …