- कोलकाता, विशेष संवाददाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़े गए एक बांग्लादेशी नागरिक को मानवीय आधार पर सकुशल बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को लौटा दिया है।बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि यह घटना पांच सितंबर की रात है, जब बल की 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी जीतपुर के सतर्क जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गैर कानूनी रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान हिरासत में लिया था। जिसकी पहचान टिकेंद्र दास (70), गांव- राजेर हवाला, जिला- नुआखाली, बांग्लादेश के रूप में हुई।पूछताछ के दौरान टिकेंद्र दास ने बीएसएफ को बताया कि वह नौ साल पहले भारत आया था और उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में भक्ति करता था। आज वह वापस बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अवैध तरीके से सीमा पार करने के दौरान बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। बीएसएफ ने मामले की पड़ताल के बाद गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को मानवीयता और सद्भावना के चलते बार्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया।इधर, 68वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडिंग आफिसर योगिंदर अग्रवाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है जिसके चलते कुछ लोग पकड़े जा रहे है। पकड़े गए लोगों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए और दोनों देशों के बार्डर गार्डिंग फोर्स के बीच आपसी सहयोग और सद्भवाना के चलते उनमें से कुछ को एक दूसरे को सौंप दिया जाता है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …