कोलकाता : कोयला तस्करी कांड में बंगाल के कानून मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित तीन आवासों समेत राज्य में सात जगहों पर सीबीआई की टीमें सुबह से छापेमारी कर रही है। कोलकाता में भी चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल उत्तर से तृणमूल विधायक व मंत्री मलाई घटक के आसनसोल स्थित अपकार गार्डन और चेलीडांगा आवास पर केंद्रीय बलों को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची और उनके मकान को चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में मलय घटक को कई बार तलब भी किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद अब सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि मवेशी तस्करी मामले में इससे पहले सीबीआई ने पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। मंडल फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …