कोलकाता, संवाददाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कोलकाता स्थित दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा का गुरुवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर राजरहाट स्थित फ्रंटियर मुख्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक (आइजी) डा अतुल फुलझेले, आइपीएस मौजूद थे। समारोह में बल के अन्य वरिष्ठ व अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवान शामिल हुए। इस अवसर पर वर्ष 2021- 22 में हिंदी में उत्कर्ष कार्य करने वाले एवं हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बल के कार्मिकों को महानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एक बयान में बताया गया कि समारोह में कुल 22 कार्मिकों को आइजी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह के अंत में महानिरीक्षक ने अपने भाषण में हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला और मुख्यालय सहित विभिन्न बटालियनों के कार्यालयों में अधिक से अधिक काम हिंदी में करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है और बल मुख्यालय ने 87.1 प्रतिशत कार्य हिंदी में आंका है। उन्होंने हिंदी के विकास एवं उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले इस मुख्यालय और इसके अधीन आने वाली वाहिनियों की सराहना की। आइजी ने कहा- एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवत: सबसे अहम भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं। समारोह में जवानों ने कविता पाठ भी किया। आइजी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि आज का कविता पाठ इस बात को इंगित करता है कि इस बल में हिंदी केवल कार्यालय में ही प्रयोग नहीं की जाती, बल्कि हमारे जवान कविता और संगीत का प्रयोग कर सरहद पर भी गुनगुनाते हैं।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …