कोलकाता, संवाददाता : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल में महापंचमी समारोह का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें वह डांस व ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। महुआ ने लिखा- नदिया में महापंचमी के खूबसूरत क्षण। वीडियो में, महुआ को एक बंगाली लोक गीत सोहाग चंद बोदोनी धोनी नाचो तो देखी पर कई अन्य महिलाओं के साथ महापंचमी के दौरान नृत्य करते देखा जा सकता है। इस लोक गीत का हिंदी में अर्थ है, हे सुंदर महिला, चंद्रमा की तरह चेहरे के साथ, मुझे दिखाओ कि तुम कैसे नृत्य करते हो। महुआ ने समारोह में अपने नृत्य कौशल को दिखाने के साथ-साथ गीत भी गाया। उल्लेखनीय है कि पूरा बंगाल इस समय दुर्गा पूजा के जश्न में डूबा है। शनिवार को महाषष्ठी से कोलकाता समेत पूरे बंगाल में विधिवत रूप से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई। वहीं, कोलकाता में बनाए गए एक से बढ़कर एक थीम वाले पंडालों में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तृतीया के दिन से ही पंडालों में भीड़ जुट रही है। इन सबके मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने दुर्गापूजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूजा में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर रखेगी। महानगर में दुर्गा पूजा में लोगों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के 10,000 जवानों समेत कुल 17,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही भीड़ संभालने व स्थिति पर निगरानी के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 400 चौकियां स्थापित की गई हैं। इसके अलावा पीसीआर की 58 गाडिय़ों और 41 रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों को भी लगाया गया है।कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि पुलिस की ओऱ से पूर्ण तैनाती चतुर्थी के दिन ही शुरू हुई और यह तैनाती इस त्योहार के समापन तक लगातार बनी रहेगी।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …