हावड़ा, संवाददाता : मिड-डे मील बनाते समय स्कूल के किचन में गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना हावड़ा ग्रामीण इलाके में जगतबल्लभपुर के मचल प्राइमरी स्कूल में गुरुवार दोपहर में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस वक्त उस स्कूल में क्लास चल रही थी। करीब 70 छात्र मौजूद थे। महिला किचन में मिड डे मील बना रही थी। उसी समय सिलेंडर को ओवन से जोड़ने वाले पाइप से गैस का रिसाव हुआ और उसमें आग लग गई। तभी शह चिल्लाती हुई बाहर निकली। मौके पर स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने तुरंत छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की। जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि स्कूल परिसर में दहशत का माहौल था। प्रारंभिक जांच में पाइप से गैस का रिसाव होना घटना की वजह बताई जा रही है।
Check Also
आदिवासी महिला को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। तृणमूल के एक पंचायत मेंबर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में एक आदिवासी महिला को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। …
Baat Hindustan Ki Online News Portal