हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा के प्रमुख क्लबों में शामिल बालीटिकुरी सजीब संघ ने हर साल की भांति आठ जनवरी, रविवार को अपना 27वां वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बढ़-चढ़ कर लोगों ने रक्तदान किया। संघ की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच समेत ईसीजी व अन्य चिकित्सा परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसका बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।
सजीब संघ के सचिव मनोज मंडल ने बताया कि आटचला माठ में आयोजित शिविर में 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, इस मौके पर 80 से ज्यादा लोगों के आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। इसके अलावा 65 लोगों की नि:शुल्क ईसीजी जांच की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हावड़ा नगर निगम के प्रशासक डा सुजय चक्रवर्ती उपस्थित थे। उन्होंने संघ के सेवा कार्यों की सराहना की। इस मौके पर हावड़ा नगर निगम के पूर्व एमएमआइसी विभाष हाजरा, पूर्व पार्षद त्रिलोकेश मंडल, आशीष कुमार दे, सुकुमार खां, वरुण मंडल, आनंद दास समेत अन्य गणमान्य लोग व क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।
समाजसेवा के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रबाल दत्ता को सजीब रत्न सम्मान से नवाजा
इस अवसर पर सजीब संघ ने समाजसेवा के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रबाल दत्ता को सजीब रत्न सम्मान- 2023 से सम्मानित किया। पहली बार सजीब संघ ने किसी व्यक्ति को इस सम्मान से नवाजा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व एमएमआइसी विभाष हाजरा के हाथों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सजीब संघ ने एक बयान में कहा कि प्रबाल दत्ता पिछले कुछ दशकों से परोपकार व समाजसेवा के कार्यों में इस क्लब के साथ जुड़कर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हम वास्तव में उनको यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि बालीटिकुरी निवासी प्रबाल दत्ता नेहरू चिल्ड्रेंस म्यूजियम, कोलकाता के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर सेवा दे रहे हैं। उन्हें इंडियन काउंसिल फार चाइल्ड वेलफेयर के एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। ये संस्थान बच्चों के विकास और कल्याण के लिए काम करता है।