हावड़ा गोलाबारी थाना अंतर्गत एक चिंता हुई सोने की चेन को हावड़ा सिटी पुलिस ने बरामद किया है बीते एक 11 मई को सुबह प्रात भ्रमण के दौरान एक महिला 1 गले से चेन छीन कर झपट्टा मार फरार हुए थे। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने गोलाबारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए गोलाबारी थाना पुलिस के अधिकारियों ने मोहम्मद गुलाब और आकाश कुमार वर्मा को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर चोरी हुई सोने की चेन उनके पास से बरामद की गई। इसके साथ ही जिस मोटरसाइकिल का व्यवहार आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए किया था उसे भी पुलिस जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal