Breaking News

हावड़ा बीजेपी में आंतरिक कल्ह देखने को मिला।

आज हुगली में शुभेंदु अधिकारी की एक सभा है और इस सभा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से कोना मोड़ होते हुए हुगली जाने की बात है। इस दौरान डोमजूर मंडल दो के नेता ऑस्टो नस्कर व नीतीश जाने इलाके में उनके समर्थन में कई सारे बैनर पोस्टर लगाए थे।

इस बैनर पर कालिख पोत दी डओमजउर दो नंबर मंडल के एससी मोर्चा सभापति प्रवीण कयाल ने। इसको लेकर बीजेपी की आंतरिक कल्ह एक बार सामने आई है। प्रवीण बाबू का कहना है कि अष्टों नस्कर गाजा के साथ एक बार पकड़ गया था साथ ही नीतीश झा अंदर ही अंदर तृणमूल के साथ तालमेल रखे हुए हैं इसी कारण से तस्वीर पर कालिख पोत दिए हैं।

 

ताकि विरोधी दल के नेता की नजर इस तस्वीर पर पड़े। अस्टो नस्कर पलटा दावी कर रहे हैं कि जिन लोगों ने उनकी तस्वीर पर कालिख पोती है वह तृणमूल के साथ अपना संपर्क रखे हुए हैं और उनके निर्देश से ही यह सब हुआ है। डोमजुर केंद्र के तृणमूल कांग्रेस सभापति तापस माइती ने इस घटना पर बीजेपी का आंतरिक कला बताया है।

About editor

Check Also

कोकराझार BTC सचिवालय में तोड़फोड़

कोकराझार BTC सचिवालय में तोड़फोड़। कल हुए असम विधानसभा में 6 जाती का जनजाति करण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *