Breaking News

श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत बेनीपुर प्रखंड के 09 पंचायतों में मेगा कैंप का हुआ आयोजन ।

जाहिद अनवर राजु

दरभंगा–श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत आज बेनीपुर प्रखंड के 09 पंचायतों देवराम अमेठी, सझुआर, महिनाम, मकरमपुर, रमौली, पोहद्दी, बाथो  रधियाम, शिवराम एवं हावी भौआर पंचायत में श्रम अधीक्षक दरभंगा राकेश रंजन के द्वारा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिनमें सभी पंचायतों में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र तथा वार्ड सदस्य की उपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। श्रम अधीक्षक आज इस क्रम में बेनीपुर प्रखंड के मकरमपुर  पंचायत के पंचायत भवन में पहुंचे जहां स्थानीय वार्ड सदस्यों एवं विकास मित्र की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया गया। श्रम अधीक्षक के द्वारा वहां उपस्थित सभी कर्मियों, जन प्रतिनिधियों एवं महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं खासकर बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सोलह योजनाओं तथा आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी योजनाओं का बुकलेट,पम्पलेट भी सभी को उपलब्ध कराया गया। साथ ही श्रम अधीक्षक  के द्वारा भीषण गर्मी और लू से बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी तथा इससे संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इसके अलावा हावी भौआर पंचायत में शुभम  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान, शिवराम पंचायत में बमबम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घनश्यामपुर, रमोली पंचायत में मोहन कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दरभंगा सदर, पोहद्दी पंचायत में लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा, महिनाम पंचायत में किशोर कुमार झा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर, सझुआर पंचायत में विष्णुधर शर्मा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केवटी, देवराम अमेठी पंचायत में दिलीप कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हायाघाट एवं बाथओ रधियाम पंचायत में अमित कुमार कश्यप  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरपुर  के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया तथा कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया। मेगा कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही संचालित योजनाओं यथा:- बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन, लेबर कार्ड एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं यथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008,  ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन,  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के सभी सरकारी एवं 29 सूचीबद्ध निजी अस्पताल की सूची एवं पम्पलेट का भी वितरण करवाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक श्रमिक एवं उनका परिवार इससे लाभान्वित हो सके। मेगा कैंप के तहत बेनीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन स्थल पर फ्लेक्सी ,बैनर ,पोस्टर आदि से कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा इस कैंप में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों,श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि, सीएससी के जिला प्रबंधक तथा बेनीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भी.एल.इ.एस. भी शामिल हुए।

About editor

Check Also

गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे बेलूर मठ।

HOWRAH LOCATION  BELUR MATH RATUL GHOSH गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज पश्चिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *