हावड़ा के डोमजूर थाने अंतर्गत रुद्रपुर का मे एक खेल के मैदान को बचाने के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध किया व सड़क जाम कर दी। गांव की महिलाएं और बच्चे भी आंदोलन में शामिल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोमजूर थाने की पुलिस पहुंची ।

यह मैदान काफी पुराना है जहां बच्चे खेल कुद करते हैं । वही एक क्लब ने प्रमोटरों को मैदान की जमीन बेच दी है। जमीन बेच दी है। मैदान को घेर कर मैदान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को सूचित करने से भी मदद नहीं मिली। इसलिए वे आज प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं।

ग्रामीणों ने गड्ढा भर दिया हैं। उनकी मांग है कि खेल का मैदान खेलने के लिए हो। क्लब के एक सदस्य ने कहा कि वे नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं। उनके पास वैध दस्तावेज हैं। समय आने पर उन्हें प्रशासन को दिखा दिया जाएगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal