सोनु झा
कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर एक मारुति वैन से 23 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक बयान में मंगलवार को बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी हाकिमपुर इलाके से 112वीं वाहिनी के जवानों ने इसे उस वक्त जब्त किया जब तस्कर चांदी को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 13.64 लाख रुपये है। बयान के अनुसार, खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी हाकिमपुर के जवानों ने चेकपोस्ट पर संदिग्ध मारुति वैन को रोका। तलाशी में वाहन के फ्यूल टैंक के नीचे से 19 पैकेट मिले। भूरे रंग की टेप में लिपटे इस पैकेट के अंदर चांदी के आभूषणों को छिपाकर रखा था। इसके बाद वाहन व चांदी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये तस्कर, जो वैन का चालक है, का नाम अनिमेश दास है। वह हाकिमपुर गांव का ही रहने वाला है।
पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि वह इस तरह की तस्करी में काफी समय से लिप्त है। तस्कर को जब्त चांदी के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय, तेंतुलिया को सौंप दिया गया है।