सोनु झा
कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत नदिया जिले में तैनात 54वीं वाहिनी की सीमा चौकी गेदे के समक्ष बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की छठी वाहिनी की सीमा चौकी दर्शना इलाके में दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के बीच रोमांचक मैत्री वालीबाल मैच का आयोजन किया गया। कड़े मुकाबले में बीएसएफ की टीम ने बीजीबी को 2-1 गोल से हराकर जीत दर्ज की। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में खेले गए इस रोमांचक मैत्री मैच का दोनों देशों के सीमावर्ती गांवों के सैकड़ों लोगों ने लुत्फ उठाया। मैच का उद्घाटन 54वीं वाहिनी, बीएसएफ और 06वीं बीजीबी के कमांडिंग आफिसर ने किया।
मैच के अंत में दोनों बलों के कमांडरों ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अपने भाषण में दोनों बलों के कमांडिंग आफिसर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत- बांग्लादेश की मित्रता सदैव बनी रहेगी।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे के साथ सदैव सहयोगपूर्ण संबंध स्थापित करने पर जोर दिया। दोनों बलों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दोनों देशों के बार्डर गार्डिंग फोर्सेस के रिश्ते और मजबूत बनेंगे।