कूचबिहार : अपराधी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस पर परिवार वालों ने हमला कर दिया शीतलाकुची इलाके की घटना पुलिस पर कथित तौर पर करीब तीन राउंड फायर किए गए। अभियुक्त अजीजुल के उपर अवैध रूप से हथियार रखने का आरोप लगाया गया था पुलिस को सूचना मिली कि वह रात में घर पर है सूचना मिलने पर आरोपी और उसके करीबियों ने घर पर धावा बोलकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोप है कि आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. माथाभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा कि पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। आरोपी अजीजुल मिया व अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. उस वक्त पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इलाके में भारी पुलिस बल है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal