जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भाजपा अंग्रेजो से माफी मांगने वाले ,आजादी की लडाई में योगदान नही करने वाले को महिमामंडन कर रही है और डॉ भीमराव अंबेडकर के स्थापित प्रतिमा व संविधान पर हमला करने वाले को बचाने का कार्य कर रही है। इसको हिंदुस्तान बर्दास्त नहीं करेगा। मोदी सरकार जनता से किए वायदे को भुलाकर नफरत फैलाने में लगी है। कर्नाटक की जनता ने तो जबाब देकर बताया कि बजरंगबली भी अब नही काम आएगा। महंगाई, बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, आवास, भाईचारे स्थापित करने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी और हक इंसाफ दिलाने की लड़ाई में एकजुट होने के लिए भाकपा माले लोगो को गोलबंदी के लिए अभियान चलाया जाएगा। 27 मजदूरों का प्रदर्शन श्रम कार्यालय रामनगर पर होगा। 28 मई को दरभंगा महानगर कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता बैठक कर अभियान को शहर में व्यवस्थित तरीके से चलाने की योजना बनाएंगे और 29 – 30 मई को जिला स्थाई समिति की बैठक कर जिले भर में अभियान में गति प्रदान करेगी। सदस्यो को पार्टी कमिटी में जोड़ते हुए जनमुद्दों पर धारावाहिक पहलकदमी तेज रफ्तार देगी। श्री यादव ने बताया आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिए मुड़ बना रही हैं।