शालीमार पेंट्स रंग कारखाने से मोटी रकम की रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप एक तृणमूल कर्मी के विरुद्ध लगाया गया है। कारखाने की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी संकरैल थाना में। कार्रवाई करते हुए अभियुक्त तृणमूल नेता सज्जाद अली को सकरन थाना कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोर्ट के समक्ष सज्जाद अली को पुलिस हिरासत में लिए जाने की मांग की जाएगी। गिरफ्तार सज्जाद अली के खिलाफ रंगदारी मारपीट सहित कई मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सज्जाद अपने को तृणमूल नेता बता रहा है जबकि दल की ओर से सज्जाद किसी पद पर नहीं है।
लेकिन वह तृणमूल करनी है उसे पार्टी के कई कार्यक्रमों में देखा गया है। राज्य के कॉपरेटिव मंत्री अरूप राय ने बताया कि पार्टी ऐसे किसी भी अनैतिक कार्यों का समर्थन नहीं करती है और ना ही बर्दाश्त करेगी पुलिस अपने कानून के हिसाब से कार्रवाई करेगी।