22 302 न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बोलपुर स्टेशन पर 840 से खड़ी है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्र ने बताया कि देर शाम तेज हवा के कारण बोलपुर स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन पर पेड़ का डाली गिरने के कारण डाउनलाइन की विद्युत सेवा बंद हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए टावर वैन को मरम्मत के लिए घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। और कुछ ही क्षणों में डाउनलाइन की विद्युत सेवा चालू होने के बाद पुनः हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होगी। 8:40 से ट्रेन बोलपुर स्टेशन के नजदीक खड़ी होने के कारण यात्री ट्रेन में ही काफी समय से बैठे ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal