जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–मझियामा की मसोमात महिला की दुष्कर्म करके हुई जघन्य हत्या के पीड़ित परिवार से जाकर इंसाफ मंच, ऐपवा और भाकपा(माले) नेताओं की टीम मिला। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां माले नेता अशोक पासवान, रंजन प्रसाद सिंह, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, राज्य कमेटी सदस्य रानी सिंह ने आदि शामिल थे। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां व ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि दुष्कर्म एवं हत्या कांड जैसे जघन्य मामले में भी एक पखवाड़ा हो जाने के बाद भी उद्दभेदन नहीं हुआ हैं। बिल्कुल ही नग्न अवस्था में मिले लाश, लाश के पास से शराब के बोतल सहित कई साक्ष्य मिले हैं जिससे अभियुक्त तक पहुंचा जा सकता हैं लेकिन पुलिस गरीब महिला की हत्या को लेकर अभी तक संवेदनशील नहीं हैं। पीड़ित परिवार ने माले नेताओं से कहा कि पुलिस राजनैतिक दवाब में पूरे मामले को दबाने में लगी हुई हैं। अभी तक पीड़ित परिवार को सरकार प्रशासन की ओर से कोई सुधि भी नहीं लिया गया हैं। मसोमात महिला जिसके पति के कोरोना काल में ही मौत होने के बाद उसके चार छोटी छोटी बच्ची एवं एक पुत्र का भरण पोषण उसके जरिए ही होता था। भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि इस जघन्य घटना का पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उद्भेदन करें जिससे अपराधी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नही।