कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास शनिवार को तस्करी को नाकाम कर 140 कछुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। एक बयान में बताया गया कि तस्कर इन कछुओं को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुबह करीब तीन बजे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी न्यू पिपली इलाके से एडहाक एसबी-3 वाहिनी के जवानों ने इन कछुओं को तस्करी से बचाया। सभी कछुओं को बीएसएफ ने वन विभाग, बनगांव के हवाले कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना पर जवानों ने सीमावर्ती गांव सासदंगा में दो तस्करों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। पीछा करने पर दोनों तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से दो छोटे बैग बरामद हुए, जिनमें 140 कछुए मिले।
इस सफलता पर एडहाक वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया कि बीएसएफ, सीमा पर होने वाली दुर्लभ प्रजाति के जीवों की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीएसएफ जवान किसी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।