हावड़ा. मुजफ्फरपुर के सकरा से अपह्रत एक किशोरी को हावड़ा स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया गया. शनिवार रात सकरा थाने की पुलिस हावड़ा स्टेशन पहुंची और हावड़ा जीआरपी की मदद से किशोरी को अपने हिफाजत में लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद सरफराज है. रविवार आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार, 25 मई किशोरी के पिता सुनील कुमार यादव ने सकरा थाने में बेटी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि सरफराज नामक एक युवक ने उसके बेटी का अपहरण किया है. उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में उठाकर ले गये हैं. सकरा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी का मोबाइल टॉवर लोकेशन हावड़ा स्टेशन मिला. बिहार पुलिस ने तुरंत हावड़ा जीआरपी से संपर्क साधा और किशोरी की तस्वीर साझा करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. हावड़ा जीआरपी ने बिना देर किये स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी और कुछ ही घंटे के अंदर किशोरी को हिफाजत में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और शादी करने के लिए दोनों हावड़ा पहुंचे थे. बिहार पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal